¡Sorpréndeme!

बाढ़ के पानी में घुसकर पत्रकार की रिपोर्टिंग का बना मजाक

2019-07-30 6,382 Dailymotion

भारत समेत दक्षिण एशिया के कई शहरों में इन दिनों बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं। ऐसे में एक पाकिस्तानी रिपोर्टर ने बाढ़ के पानी में घुसकर लाइव रिपोर्टिंग कर दी। अजदार हुसैन नाम का ये रिपोर्टर GTV का पत्रकार है। रिपोर्टर लाहौर में पानी भरने की समस्या पर सरकार पर सवाल उठाता दिख रहा है। भले ही रिपोर्टर के इस काम का सोशल मीडिया मजाक बन रहा हो। लेकिन GTV ने रिपोर्टर की इस तरह की रिपोर्टिंग की जमकर तारीफ की है।