¡Sorpréndeme!

एटा: मंगेतर जोड़े ने पुलिस वर्दी में बनाया VIGO पर वीडियो, अब हो रहा वायरल

2019-07-30 3 Dailymotion

VIGO video viral in up police uniform


एटा। टिक-टॉक और विगो जैसी सोशल साइटों पर वीडियो बनाने का क्रेज अब लोगों के सिर पर चढ़ने लगा है। इसमें पुलिसकर्मी भी पीछे नहीं है। ताजा मामला एटा जिले के है। यहां दो पुलिसकर्मियों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। दोनों पुलिसकर्मी वर्दी में है, इनमें एक महिला सिपाही है। ये वीडियो फिल्मी गानों पर बनाए गए हैं। दोनों पुलिसकर्मी अनु और संदीप राजा का रामपुर थाने में तैनात हैं। दोनों की पोस्टिंग एक साल से है।