¡Sorpréndeme!

उन्नाव रेप केस:धरने पर बैठा पीड़ित परिवार, चाचा को पैरोल देने की मांग

2019-07-30 482 Dailymotion

Family of Unnao victim sitting on protest outside kgmu trauma center

लखनऊ। उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट मामले में अब नया मोड़ आ गया है। मंगलवार को पीड़िता के परिजन लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। परिजनों का कहना है कि जब तक पीड़िता के चाचा को पैरोल नहीं मिलती है, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। परिजनों ने सरकार से पीड़िता के चाचा को पैरोल दिलाने की मांग की है। बता दें, 28 जुलाई को हुए इस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी जबकि वकील और पीड़िता बुरी तरह घायल हो गए थे।