¡Sorpréndeme!

राखी ने शादी नहीं की ब्राइडल फोटोशूट कराया

2019-07-29 1,976 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. राखी सावंत को लेकर यह खबरें चल रही हैं कि उन्होंने मुंबई में गुपचुप तरीके से शादी कर ली है।  ज्वैलरी ब्रांड सायाेनारा और उनका ब्राइडल मेकअप करने वाली आर्टिस्ट गुरप्रीत घुरा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राखी का लुक शेयर किया और लिखा सेलेब ब्राइड। लेकिन ये सभी खबरें गलत हैं। खुद राखी सावंत ने दैनिक भास्कर को फोन पर इस बात की जानकारी दी कि ये महज अफवाह है। राखी ने बताया कि यह एक कैलेंडर के लिए किया गया ब्राइडल फोटो शूट था। हालांकि उन्होंने कहा कि अगले साल जरूर वे शादी के लिए प्लान कर रही हैं। 28 जुलाई को मुंबई के होटल जेडब्ल्यू मैरिएट में उन्होंने महज ब्राइडल फोटोशूट करवाया है।