¡Sorpréndeme!

भाजपा नेता ने गाय को बताया हिंदू, कहा- दफनाकर नहीं, जलाकर किया जाना चाहिए अंतिम संस्कार

2019-07-29 234 Dailymotion

bjp leader says cows are hindus they should cremated as hindu religion


बाराबंकी। बीजेपी के एक नेता ने गाय का धर्म भी तय कर दिया है। एक विवादित बयान में बाराबंकी के भाजपा नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने गाय को हिंदू बताते हुए मरने के बाद उसे दफनाने पर सख्त आपत्ति दर्ज करवाई है। बीजेपी नेता का कहना है कि गाय मुस्लिम नहीं, बल्कि हिंदू है और उसका अंतिम संस्कार भी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार जलाकर होना चाहिए। इसके साथ ही मुसलमानों के गायों के पालने को इस बीजेपी नेता ने लव-जिहाद का नाम दे दिया।