¡Sorpréndeme!

हिंदू महासभा ने पीएम को खून से लिखे 101 खत

2019-07-28 490 Dailymotion

अलीगढ़. मॉब लिंचिंग व जय श्रीराम नारे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को 49 जानी मानी हस्तियों द्वारा लिखे गए खत के विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा उतर आया है। रविवार को महासभा के प्रवक्ता अशोक पांडेय की अगुवाई में लोगों ने पीएम मोदी को खून से लिखे 101 खत भेजे हैं। इनमे कहा है कि देश को कुछ लोग गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। महासभा ने टुकड़े-टुकड़े गैंग व फिल्मी हस्तियों पर बैन लगाने की मांग भी की है।