¡Sorpréndeme!

मदरसा पैराटीचर्स ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

2019-07-27 152 Dailymotion

टोंक। राजस्थान में मदरसा पैराटीचर्स पिछले छह दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। टोंक में भी मदरसा पैराटीचर्स का विरोध प्रदर्शन जारी है। घंटाघर पर धरना दे रहे मदरसा पैराटीचर्स ने शनिवार को सदबुद्धि यज्ञ किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता सऊद सईदी सहित कई नेताओं ने उनकी मांगों का समर्थन करते हुए संबोधित भी किया।