हरदोई. जिले के संडीला कस्बे में शनिवार को एक तेज़ रफ़्तार कार ने स्कूल जा रही छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्रा कई फिट ऊपर उछल गयी। आनन फानन में वहां मौजूद लोगों ने छात्रा को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद चालक कार सहित फ़रार हो गया। हालांकि पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसकी मदद से पुलिस आरोपी को तलाशने में जुटी हुई है।