¡Sorpréndeme!

राजस्थान में जबरदस्त बारिश, झुंझुनूं में कई साल बाद आई काटली नदी

2019-07-27 2 Dailymotion

rajasthan/car-jcb-drowned-in-water-after-heavy-rain-in-sikar-and-jhunjhunu



सीकर। शेखावाटी में एक बार ​फिर वर्षों बाद आसमां से पानी आफत बनकर बरसा है। सबसे ज्यादा प्रभावित सीकर जिला है। खुद जिला मुख्यालय पानी में जलमग्न है। वहीं झुंझुनूं जिले के पहाड़ी इलाके में भी बारिश से खासा नुकसान हुआ है। बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश से पूरे शेखावाटी में जनजीवन पटरी से उतर गया। 11 लोग पानी में बह गए, जिनमें दो की मौत भी हो चुकी है। वहीं, कई लोगों की जिंदगी एनवक्त पर बचा ली गई।

इधर, झुंझुनूं जिले में ऊंटवालिया बिसाऊ रेलवे अंडरपास में एक कार पूरी तरह समा गई। कार में सवार 4 लोगों को समय रहते बाहर निकाल किया गया। बताया जा रहा है कि कार में सवार परिवार सरदारशहर से अलवर जा रहा था। इस दौरान अंडरपास पार करते वक्त कार पानी में फंस गई।