¡Sorpréndeme!

दिल्ली में मॉब लिंचिंग, चोरी के शक में नाबालिग को पीट-पीटकर मार डाला, 6 गिरफ्तार

2019-07-27 339 Dailymotion

delhi/minor-beaten-to-death-in-suspect-of-theft


दिल्ली। दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में चोरी के शक में एक नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग एक घर में चोरी के इरादे से घुसा था। तभी मकान मालिक ने उसे पकड़ लिया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर आ गए और उसे जमकर पीटा। जिससे उसकी मौत हो गई। ये घटना शुक्रवार सुबह 8 बजे की है। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, मामला आदर्श नगर थाना क्षेत्र के लाल बाग क्लस्टर का है। यहां एक घर में पड़ोस में रहने वाला नाबालिग लड़का चोरी के इरादे से घुस गया। खटपट की आवाज सुनकर मकान मालिक मुकेश की नींद खुल गई। कमरे में अनजान को देखकर उन्होंने शोर मचाया। इस पर आस-पास के लोग पहुंच गए और उसकी लात-घूंसों और डंडों से जमकर पिटाई की। इस दौरान किसी ने पुलिस को कॉल कर दी।