महाराष्ट्र के पुणे के पास पिंपरी चिंचबड़ में 23 तारीख को देर रात पहले एक 23 साल की लड़के का अपहरण होता है और दूसरे दिन उसकी लाश मिलती है. अपहरण करने की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों की पहचान करने में कामयाब होती है. पुलिस ने मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अपहरण और हत्या की ये वारदात एक बहुत ही मामूली बात को लेकर अंजाम दी गई.