¡Sorpréndeme!

Azam khan के बयान पर loksabha में हंगामा, सांसद रमा देवी ने भी कार्रवाई की मांग

2019-07-26 180 Dailymotion

Bjp MP Rama Devi Demands Action Against Azam Khan

लोकसभा में गुरुवार को दिए अपने इस बयान पर आजम खान बुरी तरह से फंस गए हैं। सदन से लेकर सोशल मीडिया तक इसपर सियासत तेज हो गई है। लोकसभा में सांसदों ने आजम खान के बयान की कड़ी निंदा की और माफी मांगन की मांग की। वहीं उस वक्त सदन की अध्यक्षता कर रहीं बीजेपी सांसद रमा देवी ने भी आजम खान से मांफी की मांग की है.. बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि मैं स्पीकर से उनको बाहर करने की मांग करूंगी..