चेन्नई. राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रही एस नलिनी को गुरुवार को एक महीने की पैरोल पर वैल्लोर सेंट्रल जेल से बाहर आई। नलिनी राजीव गांधी हत्या मामले के सात दोषियों में शामिल है। इससे पहले पिछले साल पिता की मौत के बाद वह जेल से बाहर आई थी। नलिनी ने बेटी की शादी की तैयारी के लिए छह महीने की पैरोल की मांग की थी। लेकिन मद्रास हाईकोर्ट ने 5 जुलाई को 30 दिन पैरोल की अर्जी ही मंजूर की थी। उसकी बेटी ब्रिटेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है।