¡Sorpréndeme!

'ऐसे पहनावे पर लड़के तो छेड़ेगे ही' रिपोर्ट लिखवाने पहुंची छेड़छाड़ पीड़िता से बोला पुलिसकर्मी

2019-07-25 623 Dailymotion

policeman misbehave with eve teasing victim girl in kanpur

कानपुर। यूपी के कानपुर में छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखवाने गई युवती से थाने में अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जब वह थाने गई तो रिपोर्ट दर्ज करने की बजाए युवती द्वारा पहनी गई फैशन एक्सेसरीज के आधार पर उसके चरित्र पर उंगली उठा दी गई और कहा कि ऐसे पहनावे पर लड़के तो छेड़ेंगे ही। इसके बाद उसकी रिपोर्ट दर्ज किए बिना उसे उल्टे पांव वापस लौटा दिया गया।