मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस वालों ने हत्या के दो आरोपियों का जुलूस निकालते हुए उनसे सरेआम उठक-बैठक लगवाई. पकडे गए आरोपियों ने इलाके के ही एक लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. आरोपियों के पीची चल रहे पुलिस वाले बीच-बीच में उन्हें डंडे से पीटते रहे. इस दौरान आरोपी पुलिस वालों से माफी मांगते भी देखे गए. जुलूस के बाद आरोपियों को थाने ले जाया गया जहां आगे की कार्रवाई की गई. जिस आदमी की ह्त्या हुई, उस पर भी हत्या सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं.