नूंह जिले में बीते सप्ताह पल्ला गांव में बने जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के गोदाम से पाइप भरकर तावडू की तरफ बेचने जा रहे ट्रक को नूंह पुलिस ने पकड़ा. दरअसल विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से इसे बाजार में बेचने के लिए भेजा जा रहा था. पुलिस ने ट्रक रुकवाकर पूछताछ की तो सचाई सामने आ गई. पहले तो अधिकारियों ने ऐसा जताया कि उन्हें कुछ मालूम ही नहीं था, लेकिन पुलिस के चंगुल में फंसते दिखे तो विभाग के एसडीओ ने अपने कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दे दी. पुलिस वैसे तो अपना पूरा काम लगभग कर चुकी थी, लेकिन शेष बचा काम एसडीओ त्रिलोक चंद ने लिखित शिकायत में कर्मचारियों का नाम लिखकर पूरा कर दिया.