¡Sorpréndeme!

कोर्ट परिसर में कैदी ने अपने वकील को हथकड़ी से मारकर किया लहूलुहान

2019-07-25 139 Dailymotion

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा न्यायालय में सजायाफ्ता कैदी ने अपने पक्षकार वकील को हथकड़ी मारकर लहूलुहान कर दिया. मलखान नाम का आदतन अपराधी झाबुआ का रहने वाला है. मलखान की अचानक इस हरकत से पूरे न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी फैल गई. गुस्साए वकीलों ने तत्काल काम बंद कर इस घटना का विरोध किया और आष्टा कोतवाली जाकर आरोपी कैदी के विरुद्ध हत्या के प्रयास के अपराध की आईपीसी की धारा 307 में केस दर्ज कराया.