¡Sorpréndeme!

लॉकेट, अंगूठी पहने छेड़छाड़ पीड़िता का थाने के मुंशी ने बताया चरित्र

2019-07-24 559 Dailymotion

कानपुर. नजीराबाद थाने के एक मुंशी (हेड कांस्टेबल) ने छेड़छाड़ की घटना की पीड़ित युवती के गले में लॉकेट व अंगुलियों में अंगूठी पहने देखकर उसके चरित्र पर सवालिया निशान लगा दिया। मुंशी ने युवती के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की। मामले का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आरोपी मुंशी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।