¡Sorpréndeme!

बजरंग बली की भक्त है यह मुस्लिम महिला, नमाज के साथ-साथ पढ़ती हैं हनुमान चालिसा

2019-07-24 11,270 Dailymotion

meerut-muslim-woman-devoutee-of-lord-hanuman

नई दिल्ली। देश में आए दिन धर्म के नाम हिंसा और संघर्ष की खबरों के बीच हम आपको एक ऐसी मुस्लिम महिला से मिलवाने जा रहे हैं जो हनुमान जी की भक्त है। यह मुस्लिम महिला नमाज भी पढ़ती हैं और हनुमान चालिसा भी। इस महिला ने अपने घर में हनुमान जी की मूर्ति भी रखी हुई हैं। आइए जानते हैं इस पर मुस्लिम महिला का क्या विचार रखती हैं। मेरठ की रहने वाली शाहीन परवेज कुम्भ स्नान को अपनी जिन्दगी का सबसे यादगार क्षण मानती हैं।