¡Sorpréndeme!

पकड़ने गए थे अपराधी को लेकिन खुद पिटकर आ गए दरोगा और सिपाही, दबंगों ने घेरकर मारा

2019-07-24 1,029 Dailymotion

daroga and constable beaten by the hooligans


फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में पुलिस के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। यहां कभी-कभी पुलिस के ऊपर अपराधी हावी हो रहे हैं। मामला जहानगंज के बर्ना खुर्द गांव का है, जहां मारपीट की शिकायत के बाद कार्रवाई के लिए पहुंचे चौकी इंचार्ज और सिपाही पर आरोपितों ने हमला बोल दिया। हमलावरों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडे बरसाए और उन्हें घायल कर दिया। किसी तरह भागकर लहूलुहान दरोगा और सिपाही ने भागकर अपनी जान बचाई। बाद में सीओ के नेतृत्व में दो थानों का फोर्स पहुंची और तीन हमलावरों को पकड़ लाई।