बेमेतरा में अवैध उत्खनन का कारोबार चरम पर है. खनिज अधिकारी के लापरवाह रैवये से
उत्खननकर्ताओं के हौसले बुलंद है और आये दिन ग्रामीणों के साथ झड़प की बाते सामने
आ रही. ऐसा ही मामला नांदघाट तहसील के ग्राम पौसरी में सामने आया है जहां आधा दर्जन जेसीबी और
ट्रेक्टर लेकर अवैध उत्खनन करने लोग पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों ने उत्खनन का विरोध किया तो ग्रामीणों
के साथ ही झड़प हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी नायाब तहसीलदार को दी.