¡Sorpréndeme!

आज भी साइकिल से ऑफिस जाते हैं भाजपा के ये विधायक, 20 सालों में कभी नहीं ली सुरक्षा

2019-07-23 85 Dailymotion

bjp mla radha mohan das agarwal goes office from bicycle without any security


गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी का एक ऐसा विधायक है जो गोरखपुर सदर से पांचवीं बार विधायक और पेशे से डॉक्टर हैं, लेकिन इन 20 सालों में उन्हें कभी सुरक्षा की जरूरत नहीं पड़ी। वह साइकिल चलाकर आफिस जाते हैं, और शहर का भ्रमण करते हैं। विधायक का कहना है कि सुरक्षा की जरूरत उन्हें पड़ती है जो डरते हैं, मेरा तो किसी से कोई लफड़ा झगड़ा नहीं, तो हमें उसकी जरूरत नहीं पड़ती।