District administration has canceled the release two buildings of Azam Khan
रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नहीं ले रही हैं। भू-माफिया घोषित होने के बाद अब जिला प्रशासन ने जौहर ट्रस्ट को लीज पर दी गई 2 बिल्डिंगों- मदरसा आलिया और दारुल अवाम की लीज को निरस्त करने की संस्तुति शासन से की है। बता दें कि दोनों ही बिल्डिंगें सपा शासन काल में मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को लीज पर दी गई थीं।