¡Sorpréndeme!

उड़ान का मजा लेने किशोर ने दो विमानों को चुराने की कोशिश

2019-07-23 1,154 Dailymotion

हुझोऊ. चीन के झेजियांग प्रांत के हुझोऊ शहर स्थित एयरपोर्ट पर एक किशोर ने दो विमानों को चुराने की कोशिश की। किशोर विमानों को उड़ाने का मजा लेना चाहता है। वह एयरपोर्ट की तमाम सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर विमानों तक पहुंच गया। रात के समय एक विमान को स्टार्ट कर रनवे की ओर ला रहा था कि वह गार्डरेल से टकरा गया। इसके बाद उसने दूसरे विमान को उड़ाने की कोशिश की, हालांकि वह कामयाब नहीं हो सका।