¡Sorpréndeme!

OMG! नाग पंचमी पर्व पर जहरीले सांपों से खेलते भक्त, देखें VIDEO

2019-07-23 772 Dailymotion

समस्तीपुर में नाग पंचमी का पर्व पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया. जिले के कई क्षेत्रों में भक्त बड़े-बड़े विषधर सांपों से खेलते नजर आए. वीडियो समस्तीपुर के बूढ़ी गंडक नदी के तट की है, जहां नाग पंचमी के मौके पर भक्त पानी में डुबकी लगाते हैं और नाग को निकालते हैं. नदी से विषधरों को निकालने के बाद जुलूस मंदिर की ओर कूच करती है. लोगों के हाथ में हजारों की तादात में विषधर सांप हैं, जिन्हें देखने हजारों लोगों की भीड़ जुटी है. लोगों का मानना है कि उनकी हर एक मनोकामना यहां पूर्ण होती है. लोग बताते हैं कि यह परंपरा सालों से चली आ रही है.