उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की मेजा तहसील का एसडीएम कोर्ट लड़ाई का मैदान बन गया. सोमवार को यहां जमीनी विवाद को लेकर 2 गुट आमने-सामने आ गए और एसडीएम कोर्ट के अंदर ही उन्होंने आपस में जमकर मारपीट की. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां और डंडे भी चलाये. इससे भी उनका जी नहीं भरा तो लोगों के बैठने के लिए कोर्ट रुम में रखी बेंच भी उठा ली. दोनों पक्षों के इस रौद्र रुप को देखकर जहां एसडीएम कोर्ट में मौजूद लोग भाग खड़े हुए. वहीं एक पक्ष के लोगों को अपनी जान बचाने के लिए एसडीएम कोर्ट के अंदर भागना पड़ा.