्मध्य प्रदेश में बीजेपी बैकफुट पर है. पहले एक विधायक 'बल्लेबाज़ी' के कारण जेल भेजे गए और अब खून की नदियां बहाने की धमकी देने वाले पूर्व विधायक मैदान में आ गए. इस मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा कटा रहा. सत्ता पक्ष कांग्रेस ने बीजेपी की ज़बरदस्त घेराबंदी की, बीजेपी को अब सूझ नहीं रहा कि वो क्या करे?