बागपत में रविवार को दिनदहाड़े नेशनल शूटर की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है. जहां नेशनल शूटर देवंश की कुछ दबंग युवकों ने जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान एक युवक वीडियो बनाता रहा. बताया जा रहा है कि वर्चस्व कायम करने के लिए दबंगों ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल किया है. घायल नेशनल शूटर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं. पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.