¡Sorpréndeme!

प्रेमी युगल ने घर से भागकर की शादी

2019-07-22 1,331 Dailymotion

पन्ना. घर से भागकर अंतरजातीय विवाह और फिर पुलिस से सुरक्षा की मांग का एक और वीडियो सामने आया है। ताजा मामला पन्ना के पवई ग्राम सिमरिया की रहने वाली बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा रागिनी  द्विवेदी और दीनदयाल कुशवाह का है। दोनों ने घर से भागकर 11 जुलाई को भोपाल में आर्य समाज मंदिर से शादी कर ली और अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पुलिस से सुरक्षा देने की गुहार लगाई है।