¡Sorpréndeme!

बदमाश ने जहां की चाकूबाजी वहीं निकाला जुलूस

2019-07-21 441 Dailymotion

इंदौर. गुंडे बदमाशों पर नकेल कसने के लिए इंदौर पुलिस ने अभियान शुरू कर रखा है। इसी के तहत शराब बेचने वाला बदमाश और दूसरा चाकूबाज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दोनों का जुलूस निकाला गया। 

गांधी नगर टीआई एसएस बैस ने बताया कि शनिवार को मंगलमार्ग में आरोपी अजय सोलंकी (30) पिता रमेश सोलंकी निवासी सत्यसाँईबाग ने क्षेत्र में उत्पात मचाया था। उसने सुंदर नगर में रहने वाले मनोज(35) पिता लक्ष्मीनारायण परमार से दुकान के सामने सब्जी का ठेला नहीं लगाने के विवाद में पैर में चाकू मार दिया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसका जुलूस निकाला है।