A man got the electricity bill of over Rs 128 crores in Uttar Pradesh’s Hapur district. The power department's negligence came out.
बिजली विभाग की ऐसी कई करतूत आपने सुनी होगी जिसमें उसने लापरवाही की सारी हदें पार कर दी हों। ऐसे में एक और वाक्या उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हुआ जब बिजली विभाग ने चमरी गांव के एक ग्रामीण को 128 करोड़ 45 लाख का बिल थमा दिया। ये बिल देखकर ग्रामीण के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ग्रामीण का आरोप है कि बिजली विभाग में भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसकी वजह से वह बहुत परेशान हैं। हद तो तब हो गई जब पीड़ित लगातार बिजली विभाग के चक्कर काटता रहा लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने उसकी एक न सुनी। करोड़ों रुपए के बिजली का बिल देखने के बाद पीड़ित शख्स का कहना है कि वो पूरी जिंदगी इस बिल को जमा नहीं कर पाएगा। उसका कहना है कि वो इतना पैसा कहां से लेकर आएगा। वहीं जब अधिकारियों ने पीड़ित शख्स की परेशानियों को सुना तो उऩ्होंने शख्स को बिल भरने का हुक्म दिया। विभाग ने पीडि़त शख्स के घर बिजली कनेक्शन भी काट दिया है। उनका कहना है कि जब तक बिल पेमेंट नहीं होगा कनेक्शन चालू नहीं होगा। फिलहाल, सहायक विद्युत अभियंता राम शरण ने मामले को संज्ञान में लिया है।