¡Sorpréndeme!

टेक ऑफ के पहले व्यक्ति विमान के विंग पर चढ़ गया, केबिन में घुसने की कोशिश की

2019-07-20 1,662 Dailymotion

लागोस (नाइजीरिया). लागोस के मुर्तला मोहम्मद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति टेक ऑफ के वक्त विमान पर चढ़ गया। यह घटना शुक्रवार सुबह की है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, उसकी पहचान को खुलासा नहीं किया गया है। विमान लागोस से पोर्ट हारकोट जा रहा था। उसने ऐसा क्यों किया इस बारे में स्थिति साफ नहीं हो सकी है।