अब इस बस अड्डे पर ट्रेनों की तर्ज पर होगी बसों की इंट्री
2019-07-20 407 Dailymotion
मंडी के अंतर राज्य बस अड्डे पर बसों की पार्किंग बंद कर दी गई है. अब तय समय से 10 मिनट पहले ही बसों को अड्डे में प्रवेश मिलेगा. इससे जाम से तो निजात मिलेगा ही साथ ही हादसों पर भी अंकुश लगेगा.