लखनऊ में गुरुवार को एक दरोगा की करतूत से खाकी फिर शर्मसार हो गई. दरोगा ने एक बुजुर्ग की बीच सड़क पर न केवल पिटाई की, बल्कि पैर पकड़वाकर माफी भी मंगवाई. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीओ कृष्णानगर अमित कुमार राय के मुताबिक, दरोगा कहां पर तैनात है, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. सीओ ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.