¡Sorpréndeme!

खबर की कहानी: सोनभद्र की सौ बीघा खूनी ज़मीन

2019-07-19 104 Dailymotion

100 बीघा ज़मीन पर कब्जे को लेकर नरसंहार. सोनभद्र के मूर्तियां गांव हुई फायरिंग. विवादित जमीन पर कुछ लोग पुश्तैनी रूप से कर रहे हैं खेती. ग्राम प्रधान ने ज़मीन का 100 बीघा हिस्सा एक आईएएस से खरीदा. गांववालों के विरोध की वजह से प्रधान को नहीं मिला जमीन पर कब्जा. प्रधान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ज़मीन पर कब्जे के लिए पहुंचा. 32 ट्रैक्टरों पर आए प्रधान के समर्थकों ने ज़मीन पर जुताई शुरू की. ग्रामीणों ने जब विरोध जताया तो उन पर बरसा दी गोलियां. गोलीकांड में 10 लोगों की मौत हो जबकि 25 लोग घायल हुए.