¡Sorpréndeme!

National रिपोर्ट: कानून पर भारी भीड़तंत्र की गुंडागर्दी

2019-07-19 71 Dailymotion

यहां पर मॉब लिंचिंग की कुछ और घटनाओं का भी ज़िक्र करना ज़रूरी है जिससे पता चलेगा कि हमारे देश में भीड़तंत्र की गुंडागर्दी किस तरह से आगे बढ़ रही है। (((gfx in))) सितंबर 2015 में उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दादरी में अख़लाक़ नाम के शख़्स को भीड़ ने गो-मांस पकाने के शक में घर में घुसकर पीट-पीटकर मार डाला था। अप्रैल 2017 में कथित गो-रक्षकों ने राजस्थान के अलवर में 55 साल के एक बुजुर्ग शख़्स पहलू ख़ान की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। (((gfx out))) मॉब लिंचिंग की तो ये वो घटनाएं हैं जो देशभर में काफी सुर्खियों में रहीं और जिसको लेकर काफी हंगामा मचा। हालांकि इन घटनाओं की फेहरिस्त और भी लंबी है। जिस पर सरकार ने भी और प्रशासन ने भी नकेल कसने की कोशिश की, लेकिन भीड़ आज भी कानून अपने हाथ में लेकर 'अंधा इंसाफ़' देने पर उतारू हो जाती है। ऐसे में कुछ सवाल उठना लाजिमी हो जाते हैं।