जनपद चमोली के गौचर सिदोली मोटरमार्ग पर मैक्स गाड़ी खाई में गिर गई. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को खाई में से निकाला गया और फिर सीएचसी गोचर में भर्ती कराया गया. घायलों में से एक व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर श्रीनगर भेज दिया गया है. बाकी दो का सीएचसी गोचर में ही प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.