¡Sorpréndeme!

एक्सपायरी बिस्किट खाने से 40 छात्र बीमार, कई की हालत गंभीर

2019-07-18 109 Dailymotion

भुवुनेश्वर के नबरंगपुर जिले में एक कन्या आश्रम में एक्सपायरी बिस्किट खाने से 40 छात्र बीमार हो गए. सभी छात्रों को चांडाहांडी मेडिकल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से 23 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बिस्किट की एक्सपायरी डेट खत्म हो गई थी.