¡Sorpréndeme!

VIDEO: मोटी तोंद देखकर एसपी ने सिपाही से क्या कहा, देखें

2019-07-18 268 Dailymotion

थाने का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी ने बढ़ी तोंद देखकर सिपाहियों को स्वास्थ्य का पाठ पढ़ाया. मामला पाकुड़ का है. पाकुड़ एसपी राजीव रंजन गुरुवार को हिरणपुर थाने का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें सिपाहियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उनमें से एक सिपाही का तोंद निकला हुआ था. यह देखकर एसपी साहब तोंद पर पाठ पढ़ाने लगे. एसपी ने कहा कि पैदल गश्ती नहीं हो रही है, ये उसी का नजीता है. किसानों का पेट कभी नहीं निकलता है, जबकि मुखिया जी का निकल जाता है. तोंद वाला सिपाही 13 महीने बाद रिटायर करने वाला है. एसपी साहब ने कहा कि नौकरी से रिटायर होने के बाद भी दूसरा काम करना है. रिटायरमेंट के बाद एक पारी और खेलनी है. जिंदगी से रिटायर नहीं हो जाना है. इसके लिए स्वस्थ रहना जरूरी है. जो आदमी रोजाना पांच से दस किलोमीटर पैदल चलेगा. उसका पेट कभी नहीं निकलेगा.