¡Sorpréndeme!

न्यूज़ 18 के ‘मिशन पानी’ से जुड़ीं भूमि पेडनेकर, कही ये बात

2019-07-18 148 Dailymotion

पानी की समस्या से न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया जूझती नज़र आ रही है. जलवायु परिवर्तन एक डराने वाला शब्द है. अगर जल्दी ही कुछ उपाय नहीं किए गए तो खेती के लिए क्या, पीने के पानी पर संकट आ सकता है. इसी के चलते news 18 ने शुरू किया है एक जल शक्ति अभियान 'मिशन पानी'. हमारे साथ जुड़ते हुए कलाकार भूमि पेडनेकर ने सभी से की 'जल रक्षक' बनने की अपील.