police team was attacked by villagers with stone and gun
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बुधवार को शमसाबाद थाना पुलिस व स्वाट टीम शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर के गांव इस्लाम नगर में दबिश देने गई थी। दबिश के दौरान पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव व फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कई राउंड फायरिंग की। इस घटना में पुलिस की दो गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि तीन सिपाही घायल हो गए।