¡Sorpréndeme!

श्रीगंगानगर: बोगी में मिला EXPLOSIVES भरा बैग, ट्रेन से अलग कर दूर खड़ा करवाया, और फिर...

2019-07-17 184 Dailymotion

Suspected Bag found in sri ganganagar nanded express


श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में ट्रेन के डिब्बे में बम की सूचना ने पुलिस व प्रशासन की खासा परेड करवा दी। वहीं, यात्रियों में हड़कंप मच गया और उनकी जान भी एक बारगी तो हलक में आ गई। पुलिस, प्रशासन और बम निरोध दस्ते की जांच के बाद हर किसी ने राहत की सांस ली।

दरअसल, श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन में देर रात एक बैग लावारिस हालात में मिला। संदिग्ध रूप से पड़े मिले इस बैग में बमनुमा वस्तु होने की आशंका जताई गई। ऐसे में प्रशासन तुरन्त हरकत में आया और रेल के डिब्बे को अलग करते हुए वाशिंग लाइन में खड़ा करवा दिया। इसके बाद डिब्बे के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई।

मौके पर प्रशासनिक अधिकारी डटे रहे। इसके बाद बीकानेर से पुलिस का बम निरोधक दस्ता श्रीगंगानगर पहुंचा और ट्रेन के डिब्बे में जाकर जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि यह वस्तु बेंगलुरु की एक कंपनी द्वारा निर्मित की गई रोड है, जो रिफाइनरी में छोटे-मोटे विस्फोटक करने के काम आती है, लेकिन यह घातक नहीं है। फिलहाल पुलिस ने इन रोड्स को अपने कब्जे में ले लिया है और इस पर जांच की जाएगी।