¡Sorpréndeme!

दोस्त की मदद करने पहुंचा था पति, पत्नी ने चप्पलों से पीटकर कर दिया बेहोश

2019-07-17 5 Dailymotion

man beaten by his wife in maharajganj


महराजगंज। दोस्त की दूसरी शादी में मदद करना एक युवक को महंगा पड़ा। दोस्त की पहली पत्नी ने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर उस युवक को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। हैरत की बात ये की डीएम कार्यालय के सामने पुलिस की मौजूदगी में ही ये सारा कारनामा चलता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही। मामले को बढ़ता देख जब आसपास के लोगों ने रोकने की कोशिश की तब पुलिस ने भी बीच बचाव कर युवक को महिलाओं की पिटाई से छुड़ाया।