बिहार के शिवहर जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से छह बच्चों की मौत हो गई है. घटना तरिया के पचरा और सुगिया कटसरी की है. पहली तरिया के पचरा में जहां ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों के शव बाहर कर लिए गए हैं. घटना के बारे मे बताया जा रहा है कि बच्चे नहाने के लिए पानी भरे गड्ढे में चले गए थे, इसी दौरान ये हादसा हो गया. वहीं सुगिया कटसरी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दो बच्चों की तलाश जारी है.