कई दिनों से गर्मी झेल रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में मौसम सोमवार शाम को सुहावना हो गया. तेज हवा और आंधी के साथ-साथ बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सोमवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में धुंध छाई हुई थी, ऐसे में मौसम विभाग का अनुमान था कि तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.