¡Sorpréndeme!

VIRAL VIDEO: बिहार में बाढ़ का कहर, देखते ही देखते बह गई सड़क

2019-07-16 770 Dailymotion

बिहार के दरभंगा में कुदरत की मार और बाढ़ की त्रासदी बढ़ती ही जा रही है. इसी बीच देखते ही देखते सड़क पर बने इस पुल का एक हिस्सा पानी में बह गया. ऐसे विकराल और रौद्र रूप के समय आम लोगों की लापरवाही भी देखने को मिली. दर्ज़नों लोग जान जोखिम में डाल कर नजारा देख रहे थे. गनीमत रही कि पुल का एक ही हिस्सा बहा और बड़ा हादसा होने से टल गया. बाढ़ के कारण सड़क कटने और पुल बहने से हज़ारो लोगों का कई गांव के प्रखंड मुख्यालय और NH - 57 से संपर्क पूरी तरह कट गया है. यह सड़क दरभंगा के विशनपुर से जाते हुए सीतामढ़ी को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण बाईपास है.