¡Sorpréndeme!

सेंसर वाला स्मार्ट गमला समझता है पौधे की भावनाएं

2019-07-16 590 Dailymotion

गैजेट डेस्क. यूरोपियन कंपनी एमयू डिजाइन ने एक ऐसा स्मार्ट गमले लुआ को डिजाइन किया है जो गार्डनिंग को और आसान बना देगा। कंपनी ने लुआ डिवाइस में कई सारे सेंसर लगाए हैं जो 15 अलग अलग तरह के फेस इमोशन के जरिए यूजर को पौधे का हाल बताता है साथ ही यह स्मार्ट गमला पौधे के अनुसार मिट्टी में कितनी नमी होना चाहिए, कितनी तापमान और रोशनी होनी चाहिए यह जानकारी भी देता है।