कांग्रेस-जेडीएस के 16 बागी विधायकों के इस्तीफे के बाद कर्नाटक में सरकार पर संकट के बादल छा गए हैं। वहीं, इस्तीफे के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है। इस बीच, मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार से कुछ वक्त की मांग की है, ताकि वे सदन में बहुमत साबित कर सकें। ऐसे में सवाल है कि यथास्थिति में स्वामी को बहुमत साबित करना पड़ा तो क्या होगा? आइए, हम आपको बताते हैं कर्नाटक में अब क्या सिचुएशन है और आगे क्या राजनीतिक समीकरण बन सकते हैं। सबसे पहले बात करते हैं कोर्ट ने जो यथास्थिति का निर्णय दिया है, उसका सियासी मायना क्या है.