अलीगढ़. पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी के द्वारा मदरसे में मंदिर बनवाए जाने के ऐलान के बाद उनका विरोध शुरू हो गया। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा विधायक दलवीर सिंह ने उन्हें विशाल हृदय की महिला बताया। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मंदिर बनाए जाने की वकालत की। बता दें कि सलमा अंसारी ने शनिवार को नूर चैरिटेबल सोसायटी के एक कार्यक्रम में कहा था कि मदरसा चाचा नेहरू में मंदिर व मस्जिद दोनों बनाया जाएगा। उन्हें कट्टरपंथियों की फिक्र नहीं है। उन्होंने मदरसो के एक कमरे में भगवान की फोटो भी लगाई है।