¡Sorpréndeme!

नाला पार करने के लिए बांधा तार निकलवाया

2019-07-15 1,409 Dailymotion

देवास/सोनकच्छ. पटाड़ियाताज व बैराखेड़ी के कुछ किसान तार पर चल कर नाला पार कर रहे थे। भास्कर में खबर लगने के बाद रविवार को तहसीलदार जीएस पटेल मौके पर पहुंचे और बंधे हुए तार निकलवा दिए। जो लोग जान जोखिम में डाल रहे थे, उन्हें घूमकर वैकल्पिक रास्ते से आने-जाने की हिदायत दी। पटाड़ियाताज के सरपंच से पुलिया निर्माण का प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए भी कहा गया है।